Adam Zagajewski – STAR
Star
I returned to you years later, gray and lovely city, unchanging city buried in the waters of the past.
I’m no longer the student of philosophy, poetry, and curiosity, I’m not the young poet who wrote too many lines
and wandered in the maze of narrow streets and illusions. The sovereign of clocks and shadows has touched my brow with his hand,
but still I’m guided by a star by brightness and only brightness can undo or save me.
Poet – Adam Zagajewski
Translator – Clare Cavanagh
सितारा
बरसों बाद लौटा हूं तुम तक
मटमैले और प्यारे शहर,
कभी न बदलने वाले शहर
अतीत के जल के नीचे दफ़न
मैं पहले की तरह अब
दर्शन, कविता और जिज्ञासा का विद्यार्थी नहीं रहा,
मैं अब वह युवा कवि नहीं रहा
जो लिखता था बहुत सारी पंक्तियां
और संकरी गलियों व भरम की भूलभुलैया में
भटकता था.
घडिय़ों और परछाइयों के राजा ने
मेरे ललाट को अपने हाथों से स्पर्श किया है,
लेकिन अब भी रोशनी का एक सितारा
मेरा मार्गदर्शन करता है
और रोशनी ही है
जो मुझे कर सकती है नष्ट या बचा सकती है.