Shamser Bahadur Singh – To my Time
My Time . . .
My time has been slashed off as suspire.
A poet is a very big parrot, like I am.
He usually has patrons.
They are countless.
There lies a chessboard’s squares
You put me there
High in air, Held in between your thumb and fingers
In that moment
Which I consider it as a world of my imagination
in fact is a sharp move
Of a deserted breath.
Poet – Shamser Bahadur Singh
Translator – Lovely Goswami
मेरे समय को…
मेरे समय को एक काश की तरह काट दिया गया है
कवि एक बड़ा सा तोता होता है, जैसे कि मैं
जिसे उसके संरक्षक पालते हैं
कई होते हैं वे
शतरंज का एक खाना है
जिसमे तुम मुझे उपर उठाकर रखते हो
हवा में कुछ देर अंगूठे और अँगुलियों के बीच
अनिश्चय में थामे हुए
जिस समय मैं यह समझता हूँ कि यह
मेरी कल्पनाशीलता का लोक है
मगर जो वास्तव में एक बारीक काट है
रुके हुए साँस की